अपने Instagram अकाउंट की मदद से लॉग इन करके Threads का उपयोग शुरू करें. यहाँ आपका Instagram यूज़रनेम और वेरिफ़िकेशन बैज मौजूद रहता है.
मिक्स में जाएँ. अलग-अलग नज़रिया रखने वाले लोगों की कम्युनिटी से जुड़ें.
अपने पसंदीदा विषयों पर बातचीत खोजें और उनमें शामिल हों. दूसरों से जुड़ें और ज़रूरी चर्चाओं पर अपना नज़रिया शेयर करें.



Threads एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आप रियल टाइम में बातचीत कर सकते हैं, अलग नज़रिए शेयर कर सकते हैं और कम्युनिटी से जुड़कर अपने पसंदीदा विषयों पर बात कर सकते हैं. आप ऐप में ज़्यादा से ज़्यादा 500 कैरेक्टर वाली पोस्ट बना सकते हैं. इसमें आपको लिंक, फ़ोटो, कैरोसल और 5 मिनट तक का वीडियो शामिल करने का विकल्प मिलता है.
क्या आपको किसी खास चीज़ से जुड़ी मदद चाहिए?
हमारे पास आपके सवालों के जवाब हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अपने सभी सवालों के जवाब पाएँ.
Threads, Instagram का एक ऐप है. यहाँ आप सार्वजनिक तौर पर चैट देखते और शेयर करते हैं. आप Threads का उपयोग कैसे करते हैं, इसके आधार पर, आप Threads पोस्ट भी कर सकते हैं, दूसरों को जवाब दे सकते हैं और उन प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो कर सकते हैं जिनमें आपकी दिलचस्पी है. थ्रेड और उनके जवाबों में छोटे टेक्स्ट वाली थ्रेड, लिंक, फ़ोटो, वीडियो या इनके मिले-जुले थ्रेड शामिल हो सकते हैं.
लोग अपनी फ़ीड और आपकी प्रोफ़ाइल पर आपके थ्रेड और जवाबों को देखने के लिए भी आपको फ़ॉलो कर सकते हैं. आपकी पोस्ट कौन देख सकता है, यह आपकी प्रोफ़ाइल की प्राइवेसी सेटिंग और अन्य सेटिंग के आधार पर तय होता है. लोग चर्चा में जुड़ने के लिए आपकी पोस्ट पर जवाब दे सकते हैं या आपका कंटेंट लाइक, शेयर, कोट या रीपोस्ट कर सकते हैं. Threads प्रोफ़ाइल बनाने के दो तरीके हैं. आप अपने Instagram अकाउंट से Threads में साइन अप कर सकते हैं. विकल्प के तौर पर, आप अपने ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर से Threads में साइन अप कर सकते हैं.
आप नया थ्रेड शुरू कर सकते हैं और यह चुन सकते हैं कि इसका जवाब कौन दे सकता है.
नया थ्रेड शुरू करने का तरीका जानें.
अन्य लोगों को जवाब देकर आप चर्चा में जुड़ सकते हैं. आपका जवाब थ्रेड में और आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखाई देगा, जहाँ लोग उसका जवाब दे पाएँगे.
आपकी पोस्ट कौन देख सकता है, यह आपकी प्रोफ़ाइल की प्राइवेसी सेटिंग द्वारा तय किया जाता है. आप थ्रेड को लाइक, शेयर या रीपोस्ट भी कर सकते हैं.
किसी थ्रेड का जवाब देने और किसी थ्रेड को लाइक, रीपोस्ट या शेयर करने का तरीका जानें.
नोट: Threads पर कुछ फ़ीचर सिर्फ़ Threads प्रोफ़ाइल वाले यूज़र के लिए उपलब्ध हैं. अगर आप बिना प्रोफ़ाइल के Threads का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप कंटेंट ब्राउज़ कर पाएँगे लेकिन पोस्ट और इंटरैक्ट नहीं कर पाएँगे या आपके लिए दिए गए सुझाव नहीं देख पाएँगे. अगर आप बिना प्रोफ़ाइल के Threads का उपयोग करते हैं, तो हम आपकी Threads की जानकारी का उपयोग आपके Instagram अकाउंट के साथ नहीं करेंगे और आपकी Threads की जानकारी का उपयोग विज्ञापनों के लिए नहीं किया जाएगा. प्रोफ़ाइल के साथ और इसके बिना Threads का उपयोग करने के बारे में ज़्यादा जानें.
Threads, Instagram का ऐप है. अगर आप अपने Instagram अकाउंट से Threads पर प्रोफ़ाइल बना रहे हैं, तो यह उस Instagram अकाउंट के साथ कनेक्ट हो जाएगी, जिसमें आपने लाॅग इन किया है.
हम आपकी Instagram की जानकारी का उपयोग Meta की प्राइवेसी पॉलिसी और Threads की अतिरिक्त प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार आपकी प्रोफ़ाइल की जानकारी इंपोर्ट करने, आपकी Threads और Instagram फ़ीड को पर्सनलाइज़ करने व दोनों ऐप्स पर सुरक्षित रहने के लिए करते हैं. हम Threads से मिले डेटा का उपयोग Instagram पर आपके अनुभव को पर्सनलाइज़ करने और उसे बेहतर बनाने के लिए करते हैं और इसका उपयोग सुरक्षा और इंटीग्रिटी को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाता है.
आपके Instagram अकाउंट के डेटा का उपयोग Threads के लिए किया जाता है और इसमें ये शामिल हो सकते हैं:
आपकी Instagram लॉग इन जानकारी
आपकी Instagram अकाउंट ID
आपका Instagram नाम और यूज़रनेम
आपकी अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, जानकारी और लिंक जैसी आपकी Instagram प्रोफ़ाइल की जानकारी
आपके Instagram फ़ॉलोअर्स
वे अकाउंट, जिन्हें आप Instagram पर फ़ॉलो करते हैं
Instagram पर आपकी उम्र
बौद्धिक संपदा से जुड़े उल्लंघनों और हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड के खिलाफ़ जाने से जुड़े मामलों से संबंधित आपके Instagram अकाउंट का स्टेटस.
नोट: आपकी Threads प्रोफ़ाइल से संबंधित जानकारी को Meta की प्राइवेसी पॉलिसी और Threads की अतिरिक्त प्राइवेसी पॉलिसी के अनुपालन के हिसाब से प्रोसेस किया जाएगा. Instagram की उपयोग की शर्तें और Threads की उपयोग की शर्तें Threads पर आपके उपयोग पर लागू होती हैं.
आप Threads पर पोस्ट का जवाब देकर किसी चर्चा में अपनी राय दे सकते हैं. जब आप किसी पोस्ट का जवाब देते हैं, तो आपका जवाब आपकी प्रोफ़ाइल पर जवाब टैब में एक थ्रेड के रूप में दिखाई देगा और लोग उसका जवाब दे पाएँगे.
नोट: अगर आपकी पब्लिक प्रोफ़ाइल है, तो Threads पर या उसके बाहर कोई भी व्यक्ति आपके जवाब देख सकता है. पब्लिक और प्राइवेट प्रोफ़ाइल के बीच के अंतर के बारे में ज़्यादा जानें.
किसी कंप्यूटर से Threads.com पर जाएँ
आप जिस पोस्ट पर जवाब देना चाहते हैं, उसके नीचे, पर क्लिक करें. नोट: अगर आपकी प्राइवेट प्रोफ़ाइल है और आप उस व्यक्ति को जवाब देते हैं जिसे आप फ़ॉलो नहीं करते, तो सिर्फ़ वही व्यक्ति आपका जवाब देख सकता है.
अपना जवाब डालें.
आपके थ्रेड में कौन जवाब दे सकता है, यह चुनने के लिए, थ्रेड पोस्ट करने से पहले सबसे नीचे बाईं ओर कोई भी जवाब दे सकता है पर क्लिक करें. आप 'कौन जवाब दे सकता है' को जिन प्रोफ़ाइल को आप फ़ॉलो करते हैं या सिर्फ़ वे जिन्हें मेंशन किया गया है पर सीमित कर सकते हैं.
अगर आप जवाबों को सीमित करते हैं, तो आपके थ्रेड को आपके फ़ेडिवर्स फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.
यह सेटिंग उन प्राइवेट प्रोफ़ाइल के लिए उपलब्ध नहीं है, जो उन्हें फ़ॉलो नहीं करने वाले लोगों को जवाब देती हैं.
सबसे नीचे दाईं ओर पोस्ट करें पर क्लिक करें.
Android और iPhone के लिए Threads ऐप
आप जिस पोस्ट का जवाब देना चाहते हैं, उसके नीचे पर या [यूज़रनेम] को जवाब दें पर टैप करें. नोट: अगर आपकी प्राइवेट प्रोफ़ाइल है और आप उस व्यक्ति को जवाब देते हैं जो आपको फ़ॉलो नहीं करता है, तो सिर्फ़ वही व्यक्ति आपका जवाब देख सकता है.
अपना जवाब डालें. आप टैप करके यह भी कर सकते हैं:
पर टैप करके आप अपने जवाब में फ़ोटो या वीडियो जोड़ सकते हैं. आप अटैच करने के लिए 10 आइटम तक चुन सकते हैं.
पर टैप करके आप अपने जवाब में GIF जोड़ सकते हैं.
पर टैप करके आप अपने जवाब में वॉइस रिकॉर्डिंग जोड़ सकते हैं. रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए लाल बटन पर टैप करें. रिकॉर्डिंग पूरी हो जाने पर, लाल बटन पर दोबारा टैप करें. आपके जवाब में वॉइस रिकॉर्डिंग और वॉइस रिकॉर्डिंग का टेक्स्ट, दोनों शामिल हो जाएँगे.
पर टैप करके आप अपने जवाब में पोल जोड़ सकते हैं.
आपके थ्रेड में कौन जवाब दे सकता है, यह चुनने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर कोई भी जवाब दे सकता है पर टैप करें. आप 'कौन जवाब दे सकता है' को जिन प्रोफ़ाइल को आप फ़ॉलो करते हैं या सिर्फ़ वे जिन्हें मेंशन किया गया है पर सीमित कर सकते हैं.
अगर आप जवाबों को सीमित करते हैं, तो आपके थ्रेड को आपके फ़ेडिवर्स फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.
यह सेटिंग उन प्राइवेट प्रोफ़ाइल के लिए उपलब्ध नहीं है, जो उन्हें फ़ॉलो नहीं करने वाले लोगों को जवाब देती हैं.
सबसे नीचे दाईं ओर पोस्ट करें पर टैप करें.
अगर कोई व्यक्ति आपकी पोस्ट का जवाब देता है और आप अपनी पोस्ट डिलीट कर देते हैं, तो उनका जवाब डिलीट नहीं होगा.
अगर आपकी प्राइवेट प्रोफ़ाइल है और आप उस व्यक्ति को जवाब देते हैं, जो आपको फ़ॉलो नहीं करता है, तो आपके जवाब में सबसे ऊपर दाईं ओर शामिल होगा, जिससे यह पता चलेगा कि सिर्फ़ वह व्यक्ति आपका जवाब देख सकता है.
अगर आप और पोस्ट के लेखक, दोनों ने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की है, तो अपने जवाब का ड्राफ़्ट बनाने के दौरान आपको सबसे ऊपर मैसेज दिखाई देगा. यह मैसेज दिखाता है कि आप पोस्ट पर जो जवाब देंगे उसे अन्य सर्वर के यूज़र्स के साथ शेयर किया जाएगा. आप जिस पोस्ट का जवाब दे रहे हैं उसका फ़ॉर्मेट फ़ेडिवर्स के अन्य सर्वर पर उपलब्ध नहीं है या पोस्ट पर जवाब देने की सुविधा सीमित लोगों के लिए उपलब्ध है, तो आपके जवाब फ़ेडिवर्स में अन्य सर्वर पर दिखाई नहीं देंगे.
अगर आपने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की है और अन्य फ़ेडिवर्स सर्वर को कोई व्यक्ति सीधे आपकी पोस्ट का जवाब देता है, तो आप उनके जवाब Threads पर देख सकते हैं. नोट: अन्य सर्वर पर भेजे गए जवाब Threads पर कुछ समय बाद दिखाई देंगे और फ़िलहाल इन्हें सिर्फ़ पोस्ट बनाने वाला व्यक्ति देख सकता है. हो सकता है कि कई वजहों से कुछ जवाब Threads पर दिखाई न दें, जैसे कि जवाब जिस फ़ॉर्मेट में दिया गया है वह काम नहीं करता या जवाब हमारे सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करता है.
फ़िलहाल आप Threads पर आपको दिखने वाले अन्य फ़ेडिवर्स सर्वर के यूज़र के जवाब शेयर नहीं कर सकते और न ही आप उनका जवाब दे सकते हैं, आप सिर्फ़ Threads पर उनके जवाब को लाइक कर सकते हैं.
अपना जवाब एडिट करने या लाइक, कोट, रीपोस्ट जैसी चीज़ें करने या थ्रेड शेयर करने का तरीका जानें.
Threads प्रोफ़ाइल दो तरीकों से बनाई जा सकती है. आप अपने Instagram अकाउंट से Threads में साइन अप कर सकते हैं. वैकल्पिक रूप से, आप अपने ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर के साथ Threads पर साइन अप कर सकते हैं.
अगर आप इनके ज़रिए अपनी Threads की प्रोफ़ाइल बनाते हैं:
Instagram अकाउंट: आपका यूज़रनेम Threads के लिए यही रहेगा. आपके अनुभवों और आपके सुझावों को पर्सनलाइज़ करने के लिए आपकी Instagram जानकारी का उपयोग किया जाएगा. अगर आपका Instagram अकाउंट नहीं है, तो आप अकाउंट बना सकते हैं.
ईमेल या मोबाइल नंबर: अगर आप इनके ज़रिए अपना Threads का अकाउंट बनाते हैं, तो आपको नया यूज़रनेम रखना पड़ेगा. अगर आप पहले ही Instagram का उपयोग कर रहे हैं, तो आपकी Instagram जानकारी का उपयोग आपके Threads के अनुभवों या सुझावों को पर्सनलाइज़ करने जैसे कामों में नहीं किया जाएगा. Threads के बारे में ज़्यादा जानें.
नोट: अपने ईमेल या मोबाइल नंबर से Threads पर प्रोफ़ाइल बनाने के लिए आपकी उम्र कम-से-कम 18 वर्ष की होनी चाहिए.
प्रोफ़ाइल बनाने का तरीका जानने के लिए नीचे किसी विकल्प पर क्लिक करें.
अपने Instagram अकाउंट से प्रोफ़ाइल बनाना
threads.com पर जाएँ.
Instagram के साथ जारी रखें पर क्लिक करें.
आपने जिस Instagram अकाउंट पर साइन इन किया है, उस पर क्लिक करें. नोट: अगर आपने Instagram पर साइन इन किया नहीं हैं या आप किसी दूसरे Instagram अकाउंट से Threads पर साइन अप करना चाहते हैं, तो अलग अकाउंट का उपयोग करें पर क्लिक करें, अपना Instagram यूज़रनेम और पासवर्ड डालें, फिर लॉग इन करें पर क्लिक करें.
अपने Threads अनुभव की जानकारी को रिव्यू करें और फिर सबसे नीचे कन्फ़र्म करें पर क्लिक करें.
चुनें कि आप पब्लिक प्रोफ़ाइल चाहते हैं या प्राइवेट प्रोफ़ाइल और इसके बाद, सबसे नीचे जारी रखें पर क्लिक करें.
चुनें कि आप कुछ अकाउंट को फ़ॉलो करना चाहते हैं या सभी अकाउंट को फ़ॉलो करना चाहते हैं. अगर आप अभी फ़ॉलो नहीं करना चाहते तो सबसे ऊपर दाईं ओर स्किप करें पर क्लिक करें.
कंटेंट विज़बिलिटी और फ़ेडिवर्स की जानकारी को रिव्यू करें और फिर सबसे नीचे मौजूद Threads से जुड़ें पर क्लिक करें.
अपने ईमेल या मोबाइल नंबर से प्रोफ़ाइल बनाना
threads.com पर जाएँ.
ईमेल या मोबाइल नंबर का उपयोग करें पर क्लिक करें.
अपने Threads अनुभव की जानकारी को रिव्यू करें और फिर सबसे नीचे कन्फ़र्म करें पर क्लिक करें.
आप जिस नाम का उपयोग अपनी Threads प्रोफ़ाइल पर करना चाहते हैं, वह नाम लिखें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
यूज़रनेम या पासवर्ड डालें, फिर सबसे नीचे आगे बढ़ें पर क्लिक करें. नोट: आप किसी भी समय अपना यूज़रनेम और पासवर्ड अपडेट कर सकते हैं.
वह मोबाइल नंबर डालें जिसे आप अपनी Threads प्रोफ़ाइल से जोड़ना चाहते हैं. इसके बजाय आप ईमेल से साइन अप करें पर टैप करके और फिर ईमेल डालकर ईमेल का उपयोग कर सकते हैं. मोबाइल नंबर या ईमेल डालकर, सबसे नीचे आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजा गया वेरिफ़िकेशन कोड डालें और फिर सबमिट करें पर क्लिक करें.
अपने जन्म की तिथि चुनने के लिए जन्मदिन पर क्लिक करें और अपनी उम्र वेरिफ़ाई करें. फिर सबसे नीचे सबमिट करें पर क्लिक करें. नोट: Threads पर प्रोफ़ाइल बनाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज़्यादा की होनी चाहिए.
चुनें कि आप पब्लिक प्रोफ़ाइल चाहते हैं या प्राइवेट प्रोफ़ाइल और इसके बाद, सबसे नीचे जारी रखें पर क्लिक करें.
कंटेंट विज़बिलिटी और फ़ेडिवर्स की जानकारी को रिव्यू करें और फिर सबसे नीचे मौजूद Threads से जुड़ें पर क्लिक करें.
आप किसी भी समय अपने Instagram अकाउंट, या अपने ईमेल या मोबाइल नंबर के साथ Threads का उपयोग करने के बारे में अपना फ़ैसला बदल सकते हैं. Instagram अकाउंट के साथ या उसके बिना Threads पर साइन अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर आपने Instagram अकाउंट के साथ Threads प्रोफ़ाइल बनाई है:
Threads पर अपनी अलग प्रोफ़ाइल फ़ोटो, जानकारी या लिंक चुनने से Instagram पर आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, आपकी जानकारी या लिंक पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Threads पर आप जिन प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करते हैं और जो प्रोफ़ाइल आपको फ़ॉलो करती हैं, इसका असर इस बात पर नहीं पड़ता है कि Instagram पर आप किन प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करते हैं और कौन-सी प्रोफ़ाइल आपको फ़ॉलो करती हैं.
आप किसी भी समय Threads पर अपनी प्रोफ़ाइल को एडिट कर सकते हैं. अपना यूज़रनेम और निजी जानकारी जैसी अन्य चीज़ों को अपडेट करने के लिए, Instagram पर अपनी प्रोफ़ाइल एडिट करें.
अगर आपका Instagram अकाउंट वेरिफ़ाई हो गया है, तो आप सिर्फ़ Instagram पर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदल सकते हैं. आपकी Threads प्रोफ़ाइल पर वेरिफ़िकेशन बैज भी दिखाया जाएगा.
थ्रेड आपके द्वारा पोस्ट किया गया वह कंटेंट है, जो आपकी प्रोफ़ाइल और फ़ीड में दिखाई देता है. इसमें कम साइज़ वाले टेक्स्ट, लिंक, फ़ोटो, वीडियो या इनके कॉम्बिनेशन शामिल हो सकते हैं. आपका थ्रेड कौन देख सकता है, यह आपकी प्रोफ़ाइल की प्राइवेसी सेटिंग के आधार पर तय होता है.
किसी कंप्यूटर से Threads.com पर जाएँ
सबसे नीचे दाईं ओर नई पोस्ट पर क्लिक करें.
आप अपनी पोस्ट में जो भी कंटेंट शामिल करना चाहते हैं, उसे डालें. आप यह भी कर सकते हैं:
अपने थ्रेड में फ़ोटो या वीडियो अटैच करने के लिए गैलरी से जोड़ें पर क्लिक करें.
अपनी पोस्ट में GIF जोड़ने के लिए GIF पर क्लिक करें.
अपनी पोस्ट में किसी विषय को टैग करने के लिए टैग पर क्लिक करें.
अपनी पोस्ट में पोल जोड़ने के लिए पोल पर क्लिक करें.
आपके थ्रेड का जवाब कौन दे सकता है और उसे कौन कोट कर सकता है, यह बदलने के लिए सबसे नीचे बाईं ओर कोई भी जवाब दे सकता है और कोट कर सकता है पर क्लिक करें. आप जवाब देने वाले और कोट करने वाले लोगों को ऐसी प्रोफ़ाइल, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं या सिर्फ़ वे, जिन्हें मेंशन किया गया है पर सीमित कर सकते हैं. अगर आप जवाबों और कोट को सीमित करते हैं, तो आपके थ्रेड को आपके फ़ेडिवर्स फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.
सबसे नीचे दाईं ओर पोस्ट करें पर क्लिक करें.
आप अपनी पोस्ट के नीचे शेयर करें बटन पर क्लिक करके अपने थ्रेड का लिंक कॉपी कर सकते हैं.
Android और iPhone के लिए Threads ऐप
सबसे नीचे नई पोस्ट पर टैप करें.
आप थ्रेड में जो चीज़ें शामिल करना चाहते हैं, उन्हें डालें.
आप टैप करके यह भी कर सकते हैं:
अपनी पोस्ट में फ़ोटो या वीडियो अटैच करने के लिए, गैलरी से जोड़ें पर टैप करें. आप अटैच करने के लिए 10 आइटम तक चुन सकते हैं. किसी व्यक्ति को फ़ोटो में टैग करने का तरीका जानें.
अपनी पोस्ट में GIF जोड़ने के लिए GIF पर क्लिक करें.
अपनी पोस्ट में वॉइस रिकॉर्डिंग जोड़ने के लिए, वॉइस रिकॉर्डिंग पर टैप करें. रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए लाल बटन पर टैप करें. रिकॉर्डिंग पूरी हो जाने पर, लाल बटन पर दोबारा टैप करें. आपके जवाब में वॉइस रिकॉर्डिंग और वॉइस रिकॉर्डिंग का टेक्स्ट, दोनों शामिल हो जाएँगे.
अपनी पोस्ट में किसी विषय को टैग करने के लिए टैग पर क्लिक करें.
अपनी पोस्ट में पोल जोड़ने के लिए पोल पर क्लिक करें.
अपनी पोस्ट में लोकेशन जोड़ने के लिए लोकेशन पर टैप करें.
अपने थ्रेड में जोड़ने के लिए, थ्रेड में जोड़ें पर टैप करें. अगर आपके थ्रेड में 500 से ज़्यादा कैरेक्टर हैं, तो अपने आप दूसरा थ्रेड जोड़ दिया जाएगा.
आपके थ्रेड का जवाब कौन दे सकता है और उसे कौन कोट कर सकता है, यह बदलने के लिए सबसे नीचे बाईं ओर कोई भी जवाब दे सकता है और कोट कर सकता है पर टैप करें. आप जवाब देने वाले और कोट करने वाले लोगों को ऐसी प्रोफ़ाइल, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं या सिर्फ़ वे, जिन्हें मेंशन किया गया है पर सीमित कर सकते हैं. अगर आप जवाबों और कोट को सीमित करते हैं, तो आपके थ्रेड को आपके फ़ेडिवर्स फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.
सबसे नीचे दाईं ओर पोस्ट करें पर टैप करें. आपका थ्रेड पोस्ट होते समय, आपको सबसे ऊपर एक प्रोग्रेस बार दिखेगा.
आप अपनी पोस्ट के नीचे शेयर करें पर टैप करके अपने थ्रेड्स को Instagram और अन्य ऐप्स पर शेयर कर सकते हैं.
अगर आपने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की है, तो आपकी Threads पोस्ट अपने आप फ़ेडिवर्स के अन्य सर्वर पर शेयर हो जाती हैं. ध्यान दें कि यह उन पोस्ट पर लागू नहीं होगा जो आपने फ़ेडिवर्स पर शेयरिंग चालू करने से पहले बनाई हैं. हम आपकी पोस्ट को अन्य सर्वर पर शेयर करने में 15 मिनट लेते हैं, ताकि हम Threads पर आपकी पोस्ट एडिट कर सकें.
अन्य सर्वर पर शेयर किए जाने वाले थ्रेड में सबसे ऊपर दाईं ओर शेयर किया गया दिखाई देगा. नोट: वैसे तो मीडिया फ़ाइलों वाली आपकी पोस्ट को अन्य सर्वर पर शेयर किया जा सकता है, लेकिन इन सर्वर में इसकी कुछ सीमाएँ हो सकती हैं कि वहाँ पर मीडिया फ़ाइलें कैसी दिखाई देंगी, जैसे कि वहाँ कितनी फ़ोटो और वीडियो देखे जा सकते हैं.
अगर आप Threads पर कोई ऐसी पोस्ट ड्राफ़्ट कर रहे हैं जिसे अन्य सर्वर पर शेयर नहीं किया जा सकेगा, तो आपको पोस्ट ड्राफ़्ट करते समय, इस बारे में बताने के लिए सबसे ऊपर एक मैसेज दिखेगा. आपकी पोस्ट को अन्य सर्वर पर शेयर नहीं किया जाएगा अगर उसमें ये चीज़ें हैं:
पोल शामिल है
जवाब देने वाले और कोट करने वाले लोगों को सीमित किया गया है
इसमें कॉपीराइट किया हुआ ऑडियो शामिल है, जो हमारे ऑडियो लाइसेंसिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन करता है. ध्यान दें: थ्रेड पोस्ट करने से पहले, Threads आपको यह नोटिफ़िकेशन नहीं भेज पाएगा कि अगर वह पोस्ट हमारे ऑडियो लाइसेंसिंग एग्रीमेंट का पालन नहीं करती है, तो उसे अन्य फ़ेडिवर्स सर्वर पर शेयर नहीं किया जाएगा.
अगर कोई व्यक्ति आपके थ्रेड का जवाब देता है और आप अपना थ्रेड डिलीट कर देते हैं, तो उनका जवाब डिलीट नहीं होगा.
अगर कोई ऐसी प्राइवेट प्रोफ़ाइल आपकी पोस्ट का जवाब देती है, जिसे आप फ़ॉलो नहीं करते हैं, तो सिर्फ़ आप ही उनका जवाब देख पाएँगे.
अगर आपने पहले ही पोस्ट फ़ेडिवर्स पर शेयर कर दी है, तो आप उसके लिए यह नहीं बदल सकते कि उसका जवाब कौन दे सकता है या उसे कोट कौन कर सकता है.
ऐसा हो सकता है कि फ़ेडिवर्स पर शेयर की गई सभी पोस्ट सभी सर्वर पर शेयर न की जाएँ. ऐसा इसलिए है, क्योंकि मॉडरेशन पॉलिसी और फ़ेडरेशन के नियमों के आधार पर, हमें अन्य सर्वर पर प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं और हो सकता है कि अन्य सर्वर हम पर प्रतिबंध लगाएँ.
Threads पर आप जो भी चीज़ें पोस्ट करते हैं, वे सभी Meta की म्यूज़िक के उपयोग से जुड़ी गाइडलाइन के अधीन हैं.
Instagram के विपरीत, Threads फ़िलहाल ब्रांडेड कंटेंट टूल की सुविधा नहीं देता है. अगर आप अपनी Threads प्रोफ़ाइल पर ब्रांडेड कंटेंट को पोस्ट कर रहे हैं, तो उस पोस्ट में टेक्स्ट या हैशटैग जोड़कर बताएँ कि वह पोस्ट पेड प्रमोशन है, ताकि यह पता चल सके कि वह पोस्ट पेड पार्टनरशिप वाली है. Meta की ब्रांडेड कंटेंट पॉलिसी के बारे में ज़्यादा जानें.
Threads पर अपनी पोस्ट एडिट करने या ड्राफ़्ट सेव करने का तरीका जानें.
आप Threads पर किसी थ्रेड या जवाब को लाइक, रीपोस्ट या कोट कर सकते हैं.
किसी कंप्यूटर से Threads.com पर जाएँ
थ्रेड के नीचे, इन पर क्लिक करें:
थ्रेड लाइक करने के लिए पर.
थ्रेड को रीपोस्ट या कोट करने के लिए पर जब आप किसी थ्रेड को रीपोस्ट करते हैं, तो वह थ्रेड आपकी प्रोफ़ाइल या फ़ीड में रीपोस्ट किए गए थ्रेड के रूप में दिखाई देगा. जब आप किसी थ्रेड को कोट करते हैं, तो उसे आपके द्वारा पोस्ट किए जाने वाले थ्रेड में शामिल किया जाएगा.
Android और iPhone के लिए Threads ऐप
थ्रेड के नीचे, इन पर टैप करें:
थ्रेड लाइक करने के लिए पर.
थ्रेड को रीपोस्ट या कोट करने के लिए पर जब आप किसी थ्रेड को रीपोस्ट करते हैं, तो वह थ्रेड आपकी प्रोफ़ाइल या फ़ीड में रीपोस्ट किए गए थ्रेड के रूप में दिखाई देगा. जब आप किसी थ्रेड को कोट करते हैं, तो उसे आपके द्वारा पोस्ट किए जाने वाले थ्रेड में शामिल किया जाएगा.
Threads पर आपको दिखने वाली पोस्ट शेयर करने का तरीका जानें.
नोट: अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो Threads प्रोफ़ाइल बनाते समय, आपके पास पब्लिक या प्राइवेट प्रोफ़ाइल चुनने का विकल्प होगा. हालाँकि, डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट का विकल्प ही चुना हुआ होता है, भले ही आपका Instagram अकाउंट पब्लिक हो.
जब आप अपनी Threads प्रोफ़ाइल को पब्लिक या प्राइवेट पर स्विच करते हैं, तो इससे यह सेटिंग बदल जाती है कि आपकी पोस्ट कौन देख सकता है. आप यह भी मैनेज कर सकते हैं कि Meta किस तरह Threads पर आपके द्वारा पोस्ट किए गए पब्लिक कंटेंट का सुझाव, Meta के अन्य सभी प्रोडक्ट पर देता है.
Threads पर पब्लिक प्रोफ़ाइल | Threads पर प्राइवेट प्रोफ़ाइल | |
|---|---|---|
आपको कौन फ़ॉलो कर सकता है? | आपकी मंज़ूरी के बिना Threads पर मौजूद कोई भी. अगर आपने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की हुई है, तो इस पर मौजूद कोई भी. | Threads पर वे फ़ॉलोअर्स, जिन्हें आपने मंज़ूरी दी है. |
ऐसी Threads प्रोफ़ाइल को कौन देख सकता है, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं और जो Threads प्रोफ़ाइल आपको फ़ॉलो करती हैं? | Facebook जैसे Meta के अन्य सभी प्रोडक्ट सहित, Threads पर या उसके बाहर कोई भी. अगर आपने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की हुई है, तो इस पर मौजूद कोई भी. | Threads पर मौजूद आपके फ़ॉलोअर्स. |
आप Threads पर जिन प्राइवेट प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करते हैं और Threads पर जो प्राइवेट प्रोफ़ाइल आपको फ़ॉलो करती हैं, उन्हें कौन देख सकता है? | Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति. अगर आपने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की हुई है, तो इस पर मौजूद कोई भी. | Threads पर मौजूद आपके फ़ॉलोअर्स. |
आपकी Threads पोस्ट कौन देख सकता है? | Facebook जैसे Meta के अन्य सभी प्रोडक्ट सहित, Threads पर या उसके बाहर कोई भी. अगर आपने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की हुई है, तो इस पर मौजूद कोई भी. | Threads पर मौजूद आपके फ़ॉलोअर्स और वे लोग जिन्हें आप जवाब देते हैं. |
आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, नाम, यूज़रनेम और आपकी जानकारी सहित आपकी Threads प्रोफ़ाइल की जानकारी कौन देख सकता है? | Facebook जैसे Meta के अन्य सभी प्रोडक्ट सहित, Threads पर या उसके बाहर कोई भी. | Facebook जैसे Meta के अन्य सभी प्रोडक्ट सहित, Threads पर या उसके बाहर कोई भी. |
आपके थ्रेड के लिंक कौन शेयर कर सकता है? | कोई भी. | कोई भी. |
आपके थ्रेड को अपनी Instagram और/या Facebook स्टोरी में कौन शेयर कर सकता है? | Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति. | कोई भी नहीं. |
आपका कंटेंट कौन रीपोस्ट कर सकता है? | Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति. अगर आपने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की हुई है, तो इस पर मौजूद कोई भी. | Threads पर मौजूद आपके फ़ॉलोअर्स. |
आपका कंटेंट कौन कोट कर सकता है? | Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति. अगर आपने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की हुई है, तो इस पर मौजूद कोई भी. | Threads पर मौजूद आपके फ़ॉलोअर्स. |
आपकी पोस्ट को Threads के बाहर कौन एम्बेड कर सकता है? | Threads पर मौजूद या उससे बाहर कोई भी व्यक्ति. | कोई भी नहीं. |
प्राइवेट प्रोफ़ाइल के लिए:
फ़ॉलो रिक्वेस्ट एक्टिविटी में दिखाई देती हैं, जहाँ आप इन्हें स्वीकार या अनदेखा कर सकते हैं.
अगर कोई व्यक्ति, आपकी प्रोफ़ाइल को प्राइवेट पर सेट करने से पहले से आपको फ़ॉलो कर रहा है और आप नहीं चाहते कि वे आपकी पोस्ट देखें, तो आप उन्हें अपने फ़ॉलोअर्स की लिस्ट से हटा सकते हैं या उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं.
अगर आपने फ़ेडिवर्स में शेयरिंग चालू की है और अपनी प्रोफ़ाइल को प्राइवेट पर स्विच किया है, तो हम आपकी Threads प्रोफ़ाइल से फ़ेडिवर्स में शेयरिंग बंद कर देंगे. साथ ही, हम फ़ेडिवर्स के अन्य सर्वर से रिक्वेस्ट करेंगे कि वे अपने सर्वर से आपकी Threads प्रोफ़ाइल और कंटेंट डिलीट कर दें. हम यह गारंटी नहीं दे सकते कि वे आपकी जानकारी को डिलीट कर देंगे, और हो सकता है कि Threads प्रोफ़ाइल प्राइवेट करने के आपके फ़ैसले के बावजूद यह सार्वजनिक रूप से दिखाई दे.
Threads पर मौजूद या उससे बाहर कोई भी व्यक्ति पब्लिक पोस्ट पर आपके लाइक देख सकता है.
सभी प्रोफ़ाइल के लिए:
अगर आपने अपने Instagram अकाउंट से Threads प्रोफ़ाइल बनाई है, तो उन दोनों की प्राइवेसी अलग हो सकती है.
Threads पर मौजूद अन्य लोगों को आपकी प्रोफ़ाइल फ़ॉलो करने का सुझाव दिया जा सकता है.
आपकी प्रोफ़ाइल Threads पर सर्च रिज़ल्ट में दिखाई दे सकती है.
Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति आपको मेंशन कर सकता है, जब तक आप अपनी मेंशन सेटिंग अपडेट नहीं करते हैं.
आपकी प्रोफ़ाइल सर्च इंजन के परिणामों में दिख सकती है. हालाँकि, इसमें सिर्फ़ आपकी प्रोफ़ाइल की जानकारी दिखेगी (आपका यूज़रनेम, नाम, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, आपकी जानकारी और लिंक).
जिस भी व्यक्ति को आपका थ्रेड दिखेगा, वह आपके थ्रेड का स्क्रीनशॉट ले सकता है और उसे शेयर कर सकता है.
जब आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक करते हैं, तो वे Threads पर आपके द्वारा पोस्ट किया गया कोई भी कंटेंट नहीं देख पाएँगे. जब आप लोगों को ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है.
Threads पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के कई तरीके हैं.
फ़ीड के ज़रिए:
आप जिस प्रोफ़ाइल को ब्लॉक या अनब्लॉक करना चाहते हैं उसकी पोस्ट पर विकल्प पर क्लिक करें.
ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
कन्फ़र्म करने के लिए सबसे नीचे ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
उनकी प्रोफ़ाइल के ज़रिए:
किसी व्यक्ति की प्रोफ़ाइल पर जाएँ.
उनकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के नीचे विकल्प पर क्लिक करें और फिर ब्लॉक करें या अनब्लॉक करें पर क्लिक करें.
अपना विकल्प कन्फ़र्म करें.
आप उनकी प्रोफ़ाइल पर फ़ॉलोअर्स की संख्या के नीचे अनब्लॉक करें पर क्लिक करके भी किसी व्यक्ति को अनब्लॉक कर सकते हैं.
अगर आपने Instagram अकाउंट से Threads प्रोफ़ाइल बनाई है:
अगर आप Threads पर किसी प्रोफ़ाइल को ब्लॉक करते हैं जो किसी Instagram अकाउंट से जुड़ी है, तो वह अकाउंट Instagram पर भी ब्लॉक कर दिया जाएगा.
अगर आपने Instagram पर कोई अकाउंट ब्लॉक किया है, तो उस अकाउंट से जुड़ी Threads प्रोफ़ाइल भी ब्लॉक हो जाएगी.
जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं, तो:
आपकी पोस्ट से उनके लाइक हटा दिए जाएँगे. किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करने से उनके पिछले लाइक रीस्टोर नहीं होंगे.
वे आपके जवाब या आपका रीपोस्ट किया गया कोई भी कंटेंट नहीं देख पाएँगे.
आपकी पोस्ट पर उनके जवाबों को अन्य लोग नहीं देख सकते.
वे आपका यूज़रनेम मेंशन नहीं कर पाएँगे या आपको टैग नहीं कर पाएँगे, भले ही आप अपना यूज़रनेम बदल दें.
वे आपको मैसेज नहीं कर पाएँगे.
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ ग्रुप के मैसेज में मौजूद हैं, जिसे आपने ब्लॉक कर दिया है, तो आपसे एक डायलॉग द्वारा यह पूछा जाएगा कि आप इस ग्रुप में बने रहना चाहते हैं या इससे बाहर निकलना चाहते हैं. अगर आप ग्रुप में बने रहते हैं, तो आप और ब्लॉक किया गया व्यक्ति ग्रुप में एक-दूसरे के मैसेज देख पाएँगे.
वे Threads पर आपकी प्रोफ़ाइल या कंटेंट नहीं ढूँढ पाएँगे.
फ़ेडिवर्स पर अन्य सर्वर के यूज़र्स को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट भेजने का तरीका जानें.
ऐसे कुछ तरीके हैं जिनसे आप Threads पर आपको दिखने वाली उन पोस्ट को छिपा सकते हैं, जिनमें संभावित रूप से आपत्तिजनक, गुमराह करने वाला या स्पैम कंटेंट हो सकता है.
सीधे अपनी पोस्ट से जवाब छिपाने के लिए:
कंप्यूटर से Threads.com पर जाएँ
जवाब के आगे विकल्पों पर क्लिक करें.
सभी के लिए छिपाएँ पर क्लिक करें.
आप छिपाए गए शब्दों की सेटिंग का उपयोग करके Threads पर जवाबों और पोस्ट को अपने-आप छिपाने का विकल्प भी चुन सकते हैं. इन सेटिंग में ये शामिल हैं:
जवाबों में सामान्य आपत्तिजनक शब्दों को अपने-आप छिपाएँ: आपकी पोस्ट के ऐसे जवाबों को अपने आप छिपा दिया जाएगा, जिनमें संभावित रूप से आपत्तिजनक, गुमराह करने वाले और स्पैम से जुड़े सामान्य शब्द, वाक्यांश या इमोजी होते हैं. आपके थ्रेड में मौजूद छिपाए गए जवाब थ्रेड में सबसे नीचे 'न दिखाएँ' सेक्शन में भेज दिए जाते हैं. अन्य लोग अब भी इन जवाबों को देख सकते हैं. यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है, लेकिन आप इसे कभी भी बदल सकते हैं.
कस्टम फ़िल्टर बनाकर छिपाने के लिए शब्द चुनें: आप उन शब्दों, हैशटैग वाले विषयों, वाक्यांशों, नंबर और इमोजी को छिपाए गए शब्दों के कस्टम फ़िल्टर में जोड़ सकते हैं, जिन्हें आप Threads पर नहीं देखना चाहते हैं. Threads पर ऐसी पोस्ट, जिनमें आपके फ़िल्टर में जोड़े गए आइटम शामिल हैं, उन्हें आपके फ़ीड से छिपा दिया जाएगा. हालाँकि, ये शब्द सर्च रिज़ल्ट और अन्य लोगों की प्रोफ़ाइल में दिखाई देंगे. आपकी पोस्ट के जवाबों को आपकी पोस्ट में सबसे नीचे 'छिपाए गए जवाब' सेक्शन में छिपा दिया जाएगा.
Threads ऐप से, छिपाए गए शब्द मैनेज करने के लिए:
अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए सबसे नीचे दाईं ओर प्रोफ़ाइल या अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
सबसे ऊपर दाईं ओर मेनू पर टैप करें.
कंटेंट की प्राथमिकताएँ पर टैप करें.
छिपाए गए शब्द पर टैप करें.
आप जवाबों में सामान्य आपत्तिजनक शब्द अपने-आप छिपाएँ के आगे टॉगल पर टैप करके इस सेटिंग को चालू कर सकते हैं और उन शब्दों को छिपा सकते हैं, जिन्हें कई लोग नहीं देखना चाहते.
अगर आपको अपनी फ़ीड और अपनी पोस्ट के जवाबों के लिए अपने खुद के फ़िल्टर बनाने हैं, तो आप ऐसा कस्टम फ़िल्टर के नीचे नया फ़िल्टर पर टैप करके भी कर सकते हैं. यहाँ से आप ऐसा कर सकते हैं:
छिपाए जाने वाले कंटेंट के बारे में बताने के लिए के लिए नाम और डिस्क्रिप्शन डालें.
शब्द जोड़ें पर टैप करके वे शब्द डालें, जिन्हें आप अपने फ़िल्टर में शामिल करना चाहते हैं.
अपने फ़िल्टर की अवधि चुनने के लिए चुनें कि कितने समय तक छिपाना है के नीचे चुनें पर टैप करें.
इसके बाद, सबसे नीचे सेव करें पर टैप करें.